मेटा ने लॉन्च किया ट्विटर का प्रतिद्वंदी "थ्रेड्स", जानें ब्लू टिक का क्या है प्रावधान

Safalta expert Published by: Swayam Tiwari Updated Fri, 07 Jul 2023 06:58 PM IST

इंस्टाग्राम ने 6 जुलाई को एक नया एप लांच किया जिसके लांच होने के 24 घंटे के अन्दर-अन्दर 30M खाते बन गए और अभी इसके 7 जुलाई शाम होने तक थ्रेड के यूजर्स की संख्या बढ़कर 55M हो गई।  थ्रेड्स को ट्विटर का प्रतिद्वंदी माना जा रहा है। क्योंकि यह बिल्कुल ट्विटर की ही भांति टेक्स्ट शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। थ्रेड्स जो लेकर मार्क जुकरबर्ग की टीम का ये मानना है कि यह इंटरनेट के भविष्य को एक नया आकार दे सकता है। 

Source: Safalta.com



टेबल ऑफ़ कंटेंट :
थ्रेड्स क्या है
थ्रेड्स के उद्देश्य
थ्रेड्स में अकाउंट बनाना है आसान
क्या थ्रेड्स में भी इन्स्ताग्राम की तरह क्लोज फ्रेंड लिस्ट का आप्शन है ?

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


यूज़र्स को थ्रेड्स एप कहा से मिलेगा 
क्या थ्रेड्स में ब्लू टिक उपलब्ध है
क्या यूज़र्स अपना यूसरनेम बदल सकता है।
थ्रेड्स क्या है : 
थ्रेड्स भी ट्विटर की तरह एक टेक्स्ट बेस्ड एप है, इसका लुक भी देखने में कुछ-कुछ ट्विटर जैसा ही है। देखने में इसका इंटरफ़ेस काफी क्लीन है और इसका इस्तेमाल करना भी सरल है, साथ ही यहाँ आपको 500 कैरेक्टर की लिमिट में पोस्ट करने की सुविधा भी मिली है। इसके अलवा थ्रेड्स यूज़र्स यहाँ अपने पोस्ट में 5 मिनट लम्बी विडियो या फोटो भी पोस्ट कर सकते हैं।

थ्रेड्स के उद्देश्य: 
इंस्टाग्राम एक ऐसी जगह है जहां दुनिया भर के अरबों लोग अपनी फोटो और वीडियो को साझा करते हैं और एक दूसरे से जुड़ते हैं। थ्रेड्स के साथ उद्देश्य यह है कि जो कंटेंट आप इंस्टाग्राम पर साझा करते है उसी कंटेंट को आप शब्दों में बदल कर थ्रेड्स पर साझा कर सकते हैं। 
इंस्टाग्राम की ही तरह थ्रेड्स के साथ आप उन मित्रों को फॉलो कर सकते हैं और उनसे जुड़ सकते हैं जो की आपकी रुचियों को साझा करते हैं, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें आप इंस्टाग्राम और उसके बाहर फॉलो करते हैं। 

Read More: Balancing Organic and Paid Social Media Marketing Efforts as a Professional

थ्रेड्स में अकाउंट बनाना है आसान:

थ्रेड्स में लॉग इन करने के लिए आपको बस अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का उपयोग करना है। आपका इंस्टाग्राम यूजरनेम और वेरिफिकेशन उस अकाउंट में जरी रहेगा। यदि यूजर्स अपना अकाउंट प्राइवेट रखना चाहते हैं तो आप इसे अपने अनुसार लॉक करके रख सकते हैं और थ्रेड्स को पब्लिक कर सकते हैं। यदि यूजर्स की उम्र 16 वर्ष से कम है, तो थ्रेड्स अकाउंट भी इंस्टाग्राम की तरह ही प्राइवेट रहेगा, इसको यूज़र्स कभी भी पब्लिक कर सकते हैं।

क्या थ्रेड्स में भी इन्स्टाग्राम की तरह क्लोज फ्रेंड लिस्ट का ऑप्शन है ?

अभी फ़िलहाल थ्रेड्स में क्लोज फ्रेंड्स का विकल्प उपलब्ध नहीं है, यदि यूज़र्स कम ऑडियंस को पसंद करते हैं तो वह अपनी प्रोफाइल को प्राइवेट कर सकते हैं। इससे वही लोग यूज़र्स की पोस्ट देख सकेंगे जो उनको फॉलो करते हैं।

Read more: Full Form of PPC: Know How to maximize your profits

यूज़र्स को थ्रेड्स एप कहा से मिलेगा: 

यूज़र्स इस थ्रेड्स एप को "गूगल प्ले स्टोर" या "एप्पल एप स्टोर" से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप के लिए मेटा ने कोई भी डेस्कटॉप सर्विस उपलब्ध नहीं कराइ है, न ही कोई सूचना जारी की है, थ्रेड्स को आप अभी सिर्फ मोबाइल पर ही यूज कर सकते हैं।

क्या थ्रेड्स में ब्लू टिक उपलब्ध है:

थ्रेड्स में यूज़र्स के लिए ब्लू टिक की सुविधा उपलब्ध है, यदि उनके पास पहले से ही इन्स्टाग्राम में ब्लू टिक है तो और आपका अकाउंट वेरिफाइड है तो थ्रेड्स अकाउंट अपने आप ही वेरिफाईड हो जायेगा।
क्या यूज़र्स अपना यूजरनेम बदल सकता है।

अभी फ़िलहाल के लिए मेटा यूज़र्स को केवल उनके इंस्टाग्राम लॉग इन का उपयोग करके लॉग इन करने की अनुमति दे रहा है यूज़र्स थ्रेड्स के अकाउंट पर अपना इंस्टाग्राम यूजरनेम ही जारी रख सकते हैं।

Visit Our Latest courses:
1) Basic Digital Marketing Course
2) Advance Digital Marketing Course
3) Master Digital Marketing Course

  यूरोपियन संघ के देशों में फ़िलहाल इस एप को लॉन्च नहीं किया है. कड़े गोपनीय नियमों के कारण थ्रेड्स को यूरोपियन संघ के देशों में एक साथ लांच नहीं किया जा सकता है. हाल ही में ट्विटर और अन्य एप को भी एन मामलों में कार्यवाही का सामना करना पढ़ गया था ऐसे में लोग थ्रेड्स की गोपनीयता संबंधी चिंताओं पर इशारा कर रहे हैं 

Read More Blogs:
Top 10 Certifications and Highest-Paying Jobs in Digital Marketing 2023
Are Visual Effects (VFX) Artist Jobs Worth

Marketing Attribution: Understanding the Impact of Various Channels on Conversions

Related Article

Rozgar Mela: पीएम ने बांटे 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्र, कहा- डेढ़ साल में 10 लाख युवाओं को दी सरकारी नौकरी

Read More

CTET Answer Key 2024: दिसंबर सत्र की सीटेट परीक्षा की उत्तर कुंजी जल्द होगी जारी, जानें कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

Read More

CLAT 2025: दिल्ली उच्च न्यायालय ने एनएलयू को दिया क्लैट परीक्षा के नतीजों में संशोधन का आदेश, जानें पूरा मामला

Read More

UP Police: यूपी पुलिस भर्ती का आवेदन पत्र डाउनलोड करने का एक और मौका, यूपीपीआरपीबी ने फिर से सक्रिया किया लिंक

Read More

JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड के लिए 23 अप्रैल से शुरू होगा आवेदन, जानें कौन कर सकता है पंजीकरण

Read More

UPSC CSE Mains 2024 Interview Schedule out now; Personality tests from 7 January, Check full timetable here

Read More

Common Admission Test (CAT) 2024 Result out; 14 Students Score 100 Percentile, Read here

Read More

CAT Result: कैट परीक्षा के परिणाम जारी, इतने उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किए हासिल; चेक करें रिजल्ट

Read More

CBSE: डमी प्रवेश रोकने के लिए सीबीएसई का सख्त कदम, 18 स्कूलों को जारी किया कारण बताओ नोटिस

Read More