REET 2024: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा की अधिसूचना जारी, 16 दिसंबर से शुरू होगा पंजीकरण

सफलता डेस्क Published by: आकाश कुमार Updated Thu, 12 Dec 2024 06:05 PM IST

Highlights

REET 2024 Notification: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पंजीकरण प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू होगी। इस बार परीक्षा में महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है।
 

Source: Safalta Graphics

REET Exam Form 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 16 दिसंबर को शुरू होगी।
अधिसूचना के अनुसार, रीट परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2025 है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in. पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं।

REET 2024 Exam Date: कब होगी रीट परीक्षा?

रीट परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी, 2025 को दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक होगी, दूसरी पाली अपराह्न 3 बजे से 5:30 बजे तक होगी। बोर्ड ने कहा है कि आवेदकों की संख्या अगर अधिक हुई तो परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता को देखते हुए परीक्षा का आयोजन आगे की तिथियों में भी किया सकता है।

इस परीक्षा के माध्यम से लेवल-1 (प्राथमिक कक्षा 1 से 5) और लेवल-2 (उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8) के लिए ग्रेड III शिक्षकों का चयन किया जाएगा।

REET Exam Pattern: रीट परीक्षा पैटर्न

रीट परीक्षा में दोनों स्तरों की परीक्षा 150-150 अंकों की होती है। एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:
  • रीट लेवल-1 के पेपर में बाल विकास एवं शिक्षण विधियां 30 अंक, भाषा प्रथम 30 अंक, भाषा द्वितीय 30 अंक, गणित 30 अंक व पर्यावरण अध्ययन 30 अंक का होगा।
  • लेवल-2 के पेपर में बाल विकास एवं शिक्षण विधियां 30 अंक, भाषा प्रथम 30 अंक, भाषा द्वितीय 30 अंक और 60 अंकों का पेपर गणित विज्ञान या सामाजिक अध्ययन का होगा। 
 

REET Exam Pattern Changed: इस बार पेपर में मिलेगा 5वां ऑप्शन

इस बार रीट परीक्षा के पैटर्न में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब अभ्यर्थियों को पेपर में 5वां ऑप्शन आएगा, जिसका मतलब है कि अगर कोई परीक्षार्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देता है तो उसे 5वां ऑप्शन चुनना होगा। ऐसा न करने पर नेगेटिव मार्किंग होगी और नंबर कट जाएंगे।

इसके साथ ही अगर किसी अभ्यर्थी ने 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में पांचों विकल्प में से एक भी नहीं चुना तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और राजस्थान लोक सेवा आयोग पहले ही 5वां विकल्प वाला नियम अपनी भर्ती परीक्षाओं में लागू कर चुके हैं।

REET Application Fees: परीक्षा शुल्क

आवेदन शुल्क में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। अभ्यर्थी अपनी पात्रता अनुसार निम्नानुसार निर्धारित परीक्षा शुल्क बैंकों के माध्यम से चालान/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/ई-मित्र के माध्यम से जमा करा सकेंगे। लेवल 1 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 550 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। स्तर II के लिए 550 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं, जो भी उम्मीदवार दोनों स्तर के आवेदन करेंगे वे 750 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करेगा।

How to Apply for REET Exam: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in. पर जाएं।
  • यहां उपलब्ध लिंक पर निर्धारित तिथियों तक ऑनलाइन भरे जाएंगे।
  • आवेदन हेतु निर्देश एवं प्रपत्र उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।
  • ऑनलाइन के अलावा किसी अन्य तरीके से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
  • सबसे पहले अभ्यर्थी को नाम, पिता का नाम, माता का नाम, परीक्षा का स्तर और मोबाइल नंबर तथा संबंधित ई-मित्र/मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • अभ्यर्थियों को बैंक/ऑनलाइन पेमेंट का चयन कर परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • ई-मित्र बैंक से शुल्क सत्यापन के बाद ही अभ्यर्थी अपना परीक्षा आवेदन पत्र भर सकेगा।
  • वेबसाइट पर चालान नंबर अंकित कर शुल्क का सत्यापन किया जा सकता है।