Source: safalta
महापरिनिर्वाण दिवस क्या है और यह क्यों मनाया जाता है
हर साल 6 दिसंबर को डॉक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर जिन्हें लोग डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर के नाम से जानते हैं और जिन्हें भारतीय संविधान के जनक कहा जाता है, इनके पुण्यतिथि के अवसर पर हर साल महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाता है। बाबासाहेब आंबेडकर की मृत्यु 6 दिसंबर 1956 को हुआ था। इस दिन को मनाने का पीछे का कारण भीमराव अंबेडकर को सम्मानित एवं श्रद्धांजलि देना है। ऐसे में आइए जानते हैं कि महापरिनिर्वाण दिवस क्या है और इसे बाबासाहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर क्यों मनाया जाता है और इसे मनाने का क्या महत्व है।
Nagpur Metro World Record, नागपुर मेट्रो ने गिनीज वर्ल्ड में किया नाम दर्ज
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई और महा मेट्रो की टीम के द्वारा नागपुर में बनाए गए हाईवे फ्लाईओवर एवं मेट्रो रेल के साथ सिंगल कॉलम पर समर्थित सबसे लंबे डबल डेकर वायाडक्ट को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कर लिया गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एनएचएआई और महामेट्रो की टीम को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी है। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट्स के एक सीरीज में एनएचएआई एवं महामंत्री को एकल स्तंभ पर समर्थित हाईवे फ्लाईओवर और मेट्रो के साथ सबसे लंबे डबल डेकर वायाडक्ट का निर्माण करके नागपुर में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड पर नाम दर्ज करवाने को लेकर बधाई और शुभकामनाएं दी है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि इस प्रोजेक्ट को पहले ही एशिया बुक और इंडिया बुक से रिकॉर्ड हासिल हो चुका है। अब यह प्रतिष्ठित पुरस्कार देश के लिए गौरव की बात है। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि वह उन अविश्वसनीय इंजीनियरों अधिकारियों एवं श्रमिकों को दिल से धन्यवाद देने एवं सलाम करते हैं जो इस फ्लाईओवर को बनाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहे।
International Civil Aviation Day, अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस थीम और उद्देश्य क्या है
हर साल 7 दिसंबर को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा इस दिन को मान्यता देने के बाद से अधिकारिक रूप से पहली बार 7 दिसंबर 1996 को इस दिन को मनाया गया था। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1996 में कनाडाई सरकार की सहायता से 7 दिसंबर को इंटरनेशनल सिविल एवियशन डे को ऑफिशियल तरीके से मान्यता दी थी। तब से लेकर अब तक हर 5 साल के बाद अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस के लिए एक विशेष थीम बनाती है जिसके आधार पर यह दिन मनाया जाता है। विश्व के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में विमानन के महत्व को पहचानने के लिए हर साल विश्व स्तर पर 7 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस मनाया जाता है।
Armed Forces Flag Day, सशस्त्र बल झंडा दिवस कब और क्यों मनाया जाता है
आर्म्ड फोर्सज फ्लैग डे हर साल 7 दिसंबर को मनाया जाता है। इस दिन को सशस्त्र बल झंडा दिवस या फ्लैग डे कहा जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य भारतीय सशस्त्र सेना के कर्मियों के कल्याण के लिए फंड इकट्ठा करना और उनके परिवार एवं सेना के लिए खर्च करना है। सशस्त्र बल झंडा दिवस की शुरुआत 7 सितंबर दिसंबर 1949 को हुई थी। केंद्रीय मंत्रिमंडल की डिफेंस कमिटी ने युद्ध दिग्गजों एवं उनके परिवारों के कल्याण के लिए 7 दिसंबर को सशस्त्र बल झंडा दिवस यानी फ्लैग डे मनाने का फैसला कमेटी द्वारा लिया गया था, तब से लेकर हर साल 7 दिसंबर को सशस्त्र बल झंडा दिवस मनाया जाता है। सरकार ने 1993 में संबंधित सभी फंड को एक झंडा सशस्त्र बल झंडा दिवस कोष मिं रखा था, ताकि सशस्त्र सैन्य बलों के परिजनों के ऊपर उसको खर्च किया जा सके।