बहुत से छात्र ऐसे होते हैं जो करंट अफेयर पर ज्यादा ध्यान नहीं देते लेकिन परीक्षा के वक्त उनको अपने इस फैसले पर अफसोस होता है क्योंकि करंट अफेयर्स सेक्शन छात्रों के लिए हाई स्कोरिंग सेक्शन में से एक है। जो छात्र रोजाना करंट अफेयर पड़ता है या उसको करंट अफेयर फॉलो करने की आदत है, तो उसे अलग से परीक्षा के वक्त करंट अफेयर के लिए समय नहीं देना होगा। करंट अफेयर में खेल, राजनीति, मनोरंजन, देश-विदेश, साइंस, एग्रीकल्चर सभी क्षेत्र से रोजमर्रा के प्रश्न पूछे जाते हैं।
जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनकी परीक्षा में मदद करने के लिए हमारी एक्सपर्ट टीम हर सप्ताह वीकली करंट अफेयर्स मैगजीन जारी करती है। जिसमें हर विषय से प्रश्न शामिल रहते हैं जो छात्र की आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं यह मैगजीन आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या खास है हमारी सप्ताहिक करंट अफेयर्स मैगजीन में
- पिछले सप्ताह 8 फ़रवरी से 14 फ़रवरी 2022 के करेंट अफेयर्स पर बिन्दुवार पुनरवलोकन
- परीक्षा की बदलती प्रवृत्तियो के अनुरूप तथ्यों का संकलन
- सभी खंडों की नए और रोचक अंदाज में प्रस्तुति
- विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गये तथ्यों का समावेश
- सप्ताह 8 फ़रवरी से 14 फ़रवरी 2022 तक करेंट अफेयर्स की पूरी कवरेज
- राष्ट्रीय से लेकर अंतर्राष्ट्रीय तक सामान्य ज्ञान के हर हिस्से का समावेश
- अभ्यास प्रशों के साथ
Weekly Current Affairs Magazine 1-7 February 2022 PDF- Download NOW