Download App & Start Learning
Monthly Current Affairs September 2022- ऐसे तो करंट अफेयर केवल 2 शब्दों को मिलकर बनता है करंट यानी कि वर्तमान और अफेयर का मतलब होता है घटनाएं या मामला। लेकिन जो अभ्यर्थी किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनसे ज्यादा महत्व करंट अफेयर महत्व शायद ही किसी को पता हो। देश में आयोजित होने वाली बड़ी से बड़ी प्रतियोगी परीक्षा जैसे कि यूपीएससी और पीएसी के साथ रेलवे, बैंकिंग इत्यादि परीक्षाओं में अलग से एक विषय होता है जिससे खाली करंट अफेयर और जनरल अवेयरनेस के प्रश्न छात्रों से पूछे जाते हैं। करंट अफेयर में शहर देश-विदेश सभी घटनाएं जो चारों दिशाओं में घट रही है उनसे जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। करंट अफेयर में हर क्षेत्र कवर किया जाता है जैसे खेल जगत की खबरें, पॉलिटिक्स, इंटरनेशनल रिलेशंस, साइंस एंड रिसर्च एंड एंटरटेनमेंट। आप अपने परीक्षा में अच्छे अंक ला सके इसलिए हमारी एक्सपर्ट टीम ने मंथली करंट अफेयर्स मैगजीन आप सभी छात्रों की तैयारी के लिए बनाई है। जिसको डाउनलोड करके आपको अपनी करंट अफेयर्स की तैयारी करनी चाहिए।
मंथली करंट अफेयर्स मैगजीन की विशेषताएं
- हमारी इस करंट मैगजीन में हमने 1 अगस्त से 31 अगस्त तक की सभी घटनाएं देश और विदेश की कवर की है।
- सभी घटनाओं को रोचक तथ्यों के साथ छात्रों को समझाने की कोशिश की है जो वह आसानी से समझ सके।
- परीक्षाओं की बदलती प्रवृत्ति को देखते हुए इस मैगजीन को लेटेस्ट एग्जाम पैटर्न के आधार पर तैयार किया गया है।
- छात्रों की बेहतर प्रैक्टिस के लिए इस मैगजीन में अभ्यास करने के लिए प्रश्न को भी जोड़ा गया है।