Monthly Current Affairs: डाउनलोड करें फरवरी माह की करंट अफेयर मैगजीन

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Tue, 08 Feb 2022 11:12 PM IST

Source: Safalta

अगर आप सब नहीं जानते है तो जान ले यहां, दो शब्द से मिलकर बना है करेंट अफेयर्स। जो घटना है आपके इर्द-गिर्द काट रहे हैं उसे करंट अफेयर कहते हैं। छात्र जो किसी भी तरह की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं जैसे रेलवे, यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, इत्यादि। इन सभी परीक्षाओं में करंट अफेयर खंड से बहुत से प्रश्न पूछे जाते हैं, यदि छात्र रोजाना करंट अफेयर पढाता है तो वह है इस खंड से अपनी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है।
करंट अफेयर प्रश्न का प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत ही ज्यादा महत्व होता है। क्योंकि हमारे देश में प्रत्येक वर्ष विभिन्न प्रकार की परीक्षाएं आयोजित करवाई जाती है जिसमें करोड़ों छात्र शामिल होते हैं। सभी परीक्षाओं का कंपटीशन लेवल बहुत हाई होता है जिसके कारण एक-एक अंक छात्र का भविष्य निर्धारित करता है। परीक्षाओं में करंट अफेयर्स वह छात्र आसानी से कर लेते हैं जो रोजाना करंट अफेयर को फॉलो करते हैं। 

करेंट अफेयर्स के सिलेबस में सबसे ज्यादा दिक्कत छात्रों को होती है क्योंकि इसमें कोई एक सब्जेक्ट से प्रश्न नही पूछा जाता है। ये घटनाएं विभिन्न पहलुओं पर हो सकते हैं जैसे राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, मनोरंजन, खेल, राजनीतिक आदि। यदि आप भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और परीक्षा में सफल होना चाहते है तो, हमारे एक्सपर्ट फैकल्टीज द्वारा February माह के लिए करेंट अफेयर्स मैगजीन बनाया गया है। हम इन सभी परीक्षाओं की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स, टुडे करेंट अफेयर्स हिंदी में प्रदान कर रहे हैं जो आपकी रेलवे, बैंकिंग, पुलिस, सेना आदि भर्ती परीक्षाओं में बहुत मदद करेगा। 
 

क्या खास है हमारी February करंट अफेयर्स मैगजीन में

  • परीक्षा की बदलती प्रवृत्तियो के अनुरूप तथ्यों का संकलन
  • सभी खंडों की नए और रोचक अंदाज में प्रस्तुति
  • विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गये तथ्यों का समावेश
  • सप्ताह 1 जनवरी से 31 जनवरी 2022 तक करेंट अफेयर्स की पूरी कवरेज 
  • राष्ट्रीय से लेकर अंतर्राष्ट्रीय तक सामान्य ज्ञान के हर हिस्से का समावेश
  • अभ्यास प्रशों के साथ

February Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW