डिजिटल मार्केटिंग से फ्रीलांसिंग करके कमाएं हर महीने 30,000 से 40,000 रुपये

Pushpendra Mishra

Pushprendra has been working as a Sr. Content Writer for the past 10 years, during which he has gained a wealth of experience in creating engaging and informative content for various platforms. His skills include researching and writing on a variety of topics, editing, and proofreading for accuracy, and utilizing SEO techniques to optimize content for search engines.

Highlights

अगर आप वेब मार्केटिंग कि जानकारी रखते हैं तो आपके लिए पैसे कमाने के बहुत अवसर है आज डिजिटल माध्यम से लोग लाखों कि कमाई कर रहें है। और अगर आप इस बारे में और जानना चाहतें हैं तो आप सही जगह आ गये हैं। आज हम आपको कुछ 6 बहुत ही कारगर रास्ते तरीके बताने वाले है

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning

आज का दौर टेक्नोलॉजी का है ,अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए  ई- मार्केटिंग एक बहुत ही कारगर तरीका सिद्ध हुआ है। आज हर व्यक्ति अपने या अपने व्यवसाय के लिए ऑनलाइन तरीका अपना रहा है।हाल के आंकड़ों के अनुसार पूरी दुनिया में  6  करोड़ 40 लाख लोग डिजिटल माध्यम से खरीदारी करते हैं जो कि एक बड़ा नंबर है।  इसका अर्थ यह है कि दुनियां में ऑनलाइन खरीदारी का चलन जोरों पर है। ऐसे लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जो इंटरनेट के माध्यम से खरीदारी कर रहे हैं। इसलिए आज के समय में अपने उत्पाद को बड़ी संख्या तक पहुंचाने के लिए कंपनियां ऑनलाइन मार्केटिंग का सहारा ले रही हैं। ऐसे में आप डिजिटल स्किल हासिल कर फ्रीलांसिंग करके लाखों रुपये कमा सकते हैं। आइये जानते हैं फ्रीलांसिंग करके आप कैसे पैसे कमा सकते हैं।    

Click here to buy a course on Digital Marketing-  Digital Marketing Specialization Course

डिजिटल मार्केटिंग सीखकर फ्रीलांस कमाने के तरीके 

1-ब्लॉगिंग  : इंटरनेट मार्केटिंग की दुनिया में ब्लॉगिंग एक अच्छा विकल्प है जिसके माध्यम से आप अच्छा पैसा कमा सकते हो। बड़े-बड़े डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट भी अपने-अपने ब्लॉग लिखते हैं और वो इससे एक अच्छी कमाई करते हैं। ब्लॉगिंग के माध्यम से आप डिजिटल मार्केटिंग की अलग-अलग स्किल्स के बारे में लिख सकते हैं। जैसे SEO, वेब डिजाइनिंग, लोगो डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग आदि।

यह भी पढ़ें
 डिजिटल मार्केटिंग क्या है और यह कैसे काम करता है

2- Affiliated मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं : एफिलिएट मार्केटिंग का अर्थ होता है कि किसी कंपनी या सर्विस के प्रोडक्ट को दूसरों के रेफर करके बिक्री कराना। जिसके लिए एफिलिएटर को कमीशन दिया जाता है। इंटरनेट पर यह पैसा कमाने का बहुत पुराना तरीका है। इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइटें हैं जिसके प्रोडक्ट आप अपने पहचान वालों, रिश्तेदारों या किसी और सजेस्ट कर बिक्री होने पर कमीशन कमा सकते हैं। कुछ एफिलिएट प्रोग्राम...

• Amazon Affiliate

• Flipkart Affiliate

• Clickbank

• CJ Affiliate

• ShareASale

• Ebay Partner Program

• Commission Junction

बेरोजगार युवा डिजिटल मार्केटिंग और अमेज़न एफिलिएट से कैसे कमाएं लाखों रुपये

3-SEO से पैसे कैसे कमायें : सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए आजकल युवाओं की भारी डिमांड है। इसलिए एसईओ सीखकर डिजिटल सेक्टर में आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की मदद से आप किसी भी वेबसाइट को सर्च इंजन में बेहतर रैंक करवा सकते हैं। 
4-PPC मार्केटिंग : PPC मार्केटिंग का मतलब होता है Pay Per Click, जिससे आप गूगल, फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन चलाते हैं और हर एक click का  विज्ञापन चलाने वाली कंपनी को भुगतान करना होता है। इस  तरह  से जितने clicks मिलेंगे उतने ग्राहक आपसे जुड़ते हैं। पीपीसी एक्सपर्ट बनकर भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

5-सोशल मीडिया मैनेजर बनकर पैसे कमायें : इस दौर में हर कंपनी अपने प्रोडक्ट्स और सेवाओं के लिए अपना सोशल मीडिया अकाउंट मैनेज करती है, समय-समय पर उन्हें अपनी वेबसाइट पर अपनी सेवाओं और प्रोडक्ट्स को अपडेट करना होता है तो इस काम के लिए उन्हें सोशल मीडिया मैनेजर की जरूरत होती है। आप LinkedIn,फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर भी कंपनी के अकाउंट मैनेज कर अच्छा खासा कमा सकते हैं।  

6-वेबसाइट डिजाइनिंग से कमाएं पैसे ः आजकल हर कंपनी की अपनी वेबसाइट होती है और एक अच्छी वेबसाइट ज्यादा से ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी और खींचती है। अगर आप वेबसाइट डिजाइन करना जानते हैं तो वेबसाइट डिजाइन करके भी बहुत पैसे कमा सकते हैं। वेबसाइट डिजाइन का काम ढूढ़ने के लिए Fiverr सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है।

यह भी पढ़ें सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़र बनकर युवाओं को मिल रहा है लाखों का पैकेज, यहां जानिए इसके लिए जरूरी स्किल्स, वैकेंसी और सैलरी

डिजिटल मार्केटिंग में क्या काम होता है ?

डिजिटल मार्केटिंग में आप डिजिटल तरीकों का इस्तेमाल करके किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स और सर्विस की मार्केटिंग कर सकते हैं। 

डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए क्या योग्यता होती है ?

यदि आप 12वीं पास है तो आप डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर सकते हैं। 

डिजिटल मार्केटिंग से कितने पैसे कमा सकतें हैं ?

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करके भारत में शुरूआत में 20 से 30 हजार रुपये महीना और विदेशों की कंपनियों से जुड़कर आप 80 हजार से 1.5 लाख रुपये महीना तक कमा सकते हैं। 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Trending Courses

Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-11)
Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-11)

Now at just ₹ 49999 ₹ 9999950% off

Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-29)
Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-29)

Now at just ₹ 24999 ₹ 3599931% off

Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)
Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)

Now at just ₹ 29999 ₹ 9999970% off

Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!
Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Now at just ₹ 1499 ₹ 999985% off

Latest Web Stories