सीआरपीएफ (Sarkari Naukari) में विभिन्न पदों के लिए कैसे करें अप्लाई
- सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in वेबसाइट ओपन करें।
- अब सीआरपीएफ रिक्रूटमेंट लिंक खोलें, वहां भर्ती प्रक्रिया में आगे बढ़ें।
- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध सीआरपीएफ भर्ती एएसआई, हेड कांस्टेबल लिंक को खोलना है।
- अब आपको रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरना है। जिसके बाद आप पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन फीस का पे करें।
- जब आप आखरी में फीस भुगतान कर देंगे तब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है और फॉर्म की एक कॉपी अपने पास सेव करके रखना है।
चयन प्रक्रिया क्या है
जो भी इच्छुक उम्मीदवार हैं उनके लिए ये चयन प्रक्रिया है जिसमें कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, स्किल टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल टेस्ट क्वालीफाई करना है। अगर आप इन टेस्ट को पास करते हैं तो सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पद के लिए चुने जाएंगे।
सीआरपीएफ भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या है
सीआरपीएफ बनने के लिए उम्मीदवारों को चुनाव प्रक्रिया में सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। जिसे उन्हें पास करना होगा। अगर वह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में पास हो जाते हैं फिर उन्हें स्किल टेस्ट से गुजरना होगा। यहां भी अगर वह पास हो जाते हैं फिर उनके फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट किया जाएगा जिसमें भी अगर वह पास होते हैं, फिर उनके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा, साथ ही मेडिकल टेस्ट भी होगा अगर वे इन सभी टेस्ट में पास होते हैं तो उन्हें सीआरपीएफ के पद के लिए चुने जाएंगे।
आवेदन शुल्क क्या है
सीआरपीएफ फॉर्म भरने के लिए अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवार के लिए परीक्षा शुल्क ₹100 रखी गई है, जबकि आरक्षित कैटेगरी एवं महिला उम्मीदवारों के लिए सीआरपीएफ फॉर्म एप्लीकेशन निःशुल्क रखा गया है।
सीआरपीएफ में नौकरी पाने के लिए पात्रता मापदंड क्या है
सीआरपीएफ के इन पदों में भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 25 जनवरी 2023 को 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। एजुकेशन क्वालीफिकेशन की बात करें तो शैक्षिक योग्यता में उम्मीदवार को केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड या फिर विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट 10वीं, 12वीं या समकक्ष परीक्षा में उम्मीदवार को अनिवार्य रूप से पास होना चाहिए।
सीआरपीएफ के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के लिए वेतन क्या है
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद में चुने जाने पर उम्मीदवारों को पे लेवल 5 (Pay lavel 5) के तहत 29200 से ₹92300 तक का वेतन दिया जाएगा।
हेड कांस्टेबल उम्मीदवार चुने जाते हैं तो उनको पे लेवल 4 (Pay lavel 4) के अंतर्गत 25,500 से लेकर ₹81000 तक का वेतन दिया जाएगा।
नोट : सीआरपीएफ के उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि सीआरपीएफ में भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किया जाएगा। ऑफलाइन मोड में आप एप्लीकेशन नहीं जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने के लिए आपको सीआरपीएफ के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन प्रक्रिया पूरा करना होगा।
सीआरपीएफ में भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए कुछ महत्वपूर्ण FAQ