May Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
क्यों जरूरी है पेट परीक्षा में शामिल होना
जैसा कि हमने आपको बताया पेट परीक्षा एक तरह से प्रारंभिक पात्रता परीक्षा है जिसको पास करने के बाद ही आप सभी छात्र यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित करवाए जाने वाली किसी भी भर्ती में शामिल हो पाएंगे। टेट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए।
क्योंकि आयोग दसवीं से ग्रेजुएशन तक के अभ्यर्थियों के लिए भर्तियां निकालता है। पेट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए कट ऑफ के आधार पर आयोग शॉर्टलिस्ट करता है।
PET Economy Free E-Book | PET Maths Free E-Book |
PET General Science Free E-Book | PET Geography Free E-Book |
इस साल कब होगी पेट परीक्षा
अप्रैल माह में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अपना वार्षिक एग्जाम कैलेंडर जारी किया था जिसके मुताबिक इस साल पेट परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश के अंदर 18 सितंबर को करवाया जाएगा। आयोग ने अभी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। लेकिन जून माह की शुरुआत में आयोग इस परीक्षा के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर देगा जिसके बाद आप सभी अभ्यर्थी पेट परीक्षा के लिए अपना आवेदन कर पाएंगे।PET General Hindi Free E-Book | PET History Free E-Book |
PET Reasoning Free E-Book | PET Revision E Book |
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।