Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
1) प्राइमरी लेवल के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीएड , डीएलएड या बीएलएड की डिग्री होनी चाहिए।2) जूनियर लेवल के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीएड , बीएलएड डिग्री होनी चाहिए ।
आवेदन शुल्क पेपर के लिए
जनरल | रु 600 |
ओबीसी | रु 600 |
ईडब्ल्यूएस | रु 600 |
एससी | रु 400 |
एसटी | रु 400 |
दिव्यांग व्यक्ति | रु 100 |
आवेदन कैसे करें
1) टीईटी के लिए आवेदन करनें के लिए उम्मीदवारों को यूपीटीईटी के आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाना होगा ।2) आधिकारिक अधिसूचना पर जाए।
3) इसकी अधिसूचना जरूर डाउनलोड करें।
4) अधिसूचना में आवेदन से संबंधित सारी जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी।
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
यूपीटीईटी परीक्षा के लिए महत्पूर्ण तिथियां
1) एडमिट कार्ड वेबसाइट पर 17 नवंबर को जारी होंगे ।2) परीक्षा 28 नवंबर को होगी ।
3) आंसर की 2 दिसंबर को जारी की जाएगी।
4) संशोधित आंसर की 24 दिसंबर को जारी होगी।
5) परीक्षा का रिजल्ट 28 दिसंबर को ।
UP Anganwadi Salary 2021 | SSC GD/MTS Current Affairs 2021 |
UPDELED च्वॉइस फिलिंग और काउंसलिंग कैसे करें | RRB Group D रेलवे देगा निशुल्क यात्रा पास |
किस वर्ग को लाने होंगे न्यूनतम कितने अंक जानिए यहां
किसी भी परीक्षा को पार करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होते हैं अंक , यूपीटीईटी परीक्षा में पास होने के लिए भी उम्मीदवार को अच्छे अंको से पास होना होगा। उम्मीदवार को न्यूनतम कितने अंक चाहिए होंगे , इसको हमने नीचे दिए गए चार्ट में समझाया है।नीचे दी गई अंको की जानकारी केवल अनुमान के अनुहार है, पिछले वर्ष के परीक्षा के अंको को देखने के बाद ,इस साल होने वाली परीक्षा के न्यूनतम अंको का अनुमान कुछ इस प्रकार है -
श्रेणी | न्यूनतम अंक |
सामान्य | 90-95 |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 85-90 |
एससी | 82-85 |
एसटी | 80-85 |
अब अपने एग्जाम के लिए करें पक्की तैयारी
अगर आप भी यूपी में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षक बनने के लिए आयोजित की जाने वाली टीईटी की घर बैठे बेहतर तैयारी करना चाहते हैं तो आप सभी सफलता के जरिए चलाए जा रहे फ्री कोर्स का लाभ पाने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Safalta app डाउनलोड कर सकते हैं।