UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा में छात्रों को दिए जाएंगे बोनस अंक, क्या आपको इसके बारे में पता है?

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 27 Apr 2022 04:37 PM IST

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा उत्तर प्रदेश में दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से 20 अप्रैल 2022 तक करवाया गया था। दसवीं बोर्ड परीक्षा 12 अप्रैल को समाप्त हुई थी तो वही बारहवीं बोर्ड परीक्षा 20 अप्रैल को समाप्त हो चुकी है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का विभिन्न केंद्रों पर प्रेक्टिकल टेस्ट भी आयोजित करवाया जा रहा है। किसी परीक्षा के समाप्त होने के बाद छात्रों को परीक्षा के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है ऐसे में यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थी भी अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। 24 अप्रैल से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की कॉपी चेक की शुरू हो चुकी है। इस साल पूरे उत्तर प्रदेश से दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 53 लाख अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया था। इस साल उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कई विषयों में बोनस अंक दिए जाने की बात सामने आ रही है, छात्रों की उत्तर कुंजी चेक करने वाले शिक्षकों को इस बात की सूचना दे दी गई है। चलिए जानते हैं किस तरह छात्रों को दिए जाएंगे बोनस अंक।  अगर आप भी 9वीं से 12वीं किसी कक्षा में है तो एक्सपोर्ट टीचर से ऑनलाइन कोचिंग लेने के लिए सफलता का स्मार्ट कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं- Join now
 

किस तरह दिए जाएंगे बोनस अंक

पूरे देश में कोविड-19 के कारण छात्रों की क्लासेस ऑनलाइन मोड में आयोजित करवाई गई थी। जिस वजह से कई बोर्डों ने अपने छात्रों के लिए सिलेबस में कटौती की थी, उसी प्रकार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने भी दसवीं और बारहवीं बोर्ड के सिलेबस में 30% की कटौती करी थी। लेकिन उत्तर प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुछ प्रश्न उस लेबर से आए थे जिसको आयोग ने इस साल होने वाली बोर्ड परीक्षा से हटाया था। अब ऐसे में उन छात्रों को इन प्रश्नों के बदले परीक्षा में बोनस अंक दिया जाएगा। बारहवीं बोर्ड परीक्षा में आए आउट ऑफ सिलेबस प्रश्नों के बदले छात्रों को 44 बोनस अंक तक मिल सकते हैं। नीचे दिए गए सभी विषयों में छात्रों को बोनस अंक दिए जाएंगे और इस विषय में सभी शिक्षक जो छात्रों की उत्तर कुंजी चेक करेंगे उनको बता दिया गया है।

  • 320 DP जनरल हिंदी
  • 301 DL हिंदी
  • 329 FP मैथ्स
  • 302 DR जनरल हिंदी 324 FF, 324 FH, 324 ZB, 324 FI.
ये भी पढ़ें 
यूपी बोर्ड 10वीं सिलेबस
यूपी बोर्ड 12वीं सिलेबस

 

कब तक आएगा बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट

उत्तर प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद में किसी भी प्रकार का अपडेट जारी नहीं किया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मई महीने के अंत तक उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे।

9वीं से 12वीं कक्षा की तैयारी कैसे करें

अगर आप नौवीं से बारहवीं तक किसी भी कक्षा में है, चाहे तो किसी भी बोर्ड से बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार  सफलता ऐप को डाउनलोड कर सकता है जहां पर छात्र को क्वालिटी टीचर से पढ़ने का मौका मिलेगा और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए विभिन्न प्रकार की फ्रीबुक भी मुहैया कराई जाएगी। 

Source: Safalta

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Trending Courses

Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-11)
Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-11)

Now at just ₹ 49999 ₹ 9999950% off

Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-29)
Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-29)

Now at just ₹ 24999 ₹ 3599931% off

Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)
Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)

Now at just ₹ 29999 ₹ 9999970% off

Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!
Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Now at just ₹ 1499 ₹ 999985% off