December month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW |
Table of Content
एसएससी सीएचएसएल पोस्टSSC CHSL Salary 2022
SSC CHSL वेतन: भत्ता
एसएससी सीएचएसएल पोस्ट
एसएससी सीएचएसएल भर्ती के तहत केंद्र सरकार के कई मंत्रालय व पदों पर भर्ती की जाती है इन सभी पोस्ट की जानकारी नीचे दी गई है।- लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी)
- कनिष्ठ सचिवालय सहायक (JSA)
- डाक सहायक (पीए)
- छँटाई सहायक (एसए)
- डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)
- डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) - ग्रेड ए
SSC CHSL Salary 2022 (एसएससी सीएचएसएल वेतन)
एसएससी सीएचएसएल पदों पर होने वाली भर्ती के तहत केंद्रीय सरकार के कई मंत्रालयों में अलग-अलग प्रकार के पदों को भरा जाता है और इन पदों पर मिलने वाली सैलरी भी अलग अलग रहती है। एसएससी सीएचएसएल पदों पर होने वाली भर्ती के तहत मिलने वाले वेतन को सातवें वेतन आयोग के तहत निर्धारित किया जाता है। इन पदों पर छात्रों को मिलने वाली सैलरी की जानकारी नीचे टेबल में दी गई है।एसएससी सीएचएसएल पोस्ट | एसएससी सीएचएसएल वेतनमान |
लोअर डिवीजनल क्लर्क (एलडीसी) | रु. 19,900 - 63,200/- |
कनिष्ठ सचिवालय सहायक (JSA) | रु. 19,900 - 63,200/- |
डाक सहायक (पीए) | रु. 25,500 - 81,100/- |
छँटाई सहायक (एसए) | रु. 25,500 - 81,100/- |
डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ): वेतन स्तर-4 | रु. 25,500 - 81,100/- |
डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ): वेतन स्तर-5 | रु. 29,200 - 92,300/- |
डीईओ (ग्रेड ए) | रु. 25,500 - 81,100/- |
SSC CHSL वेतन: भत्ता
अभ्यार्थियों को सैलरी और साथ ही कई प्रकार के एलाउंसेस भी दिए जाते हैं जिनका विवरण नीचे दिया गया है,
- परिवहन भत्ता
- मकान किराया भत्ता
- महंगाई भत्ता
- छुट्टी यात्रा भत्ता
- अन्य विशेष भत्ता
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।