क्यों मुश्किल है इस साल भी परीक्षा होना?
यह परीक्षा कोरोना महामारी को देखते हुए आयोजित कराई जानी है और इस परीक्षा में 1 करोड़ से अधिक अभ्यार्थी हिस्सा लेंगे ऐसे में यह परीक्षा कई फेस में आयोजित होगी। अगर इस माह रेलवे बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी नहीं किया तो इस साल परीक्षा आयोजित होना असंभव सा है। अगर रेलवे बोर्ड ग्रुप डी के पहले चरण की परीक्षा से पहले एनटीपीसी भर्ती के लिए दूसरे चरण की परीक्षा आयोजित करता है तो अभ्यार्थियों का इंतजार और भी बढ़ सकता है। एनटीपीसी कि पहले चरण की परीक्षा जुलाई माह में समाप्त हो चुकी है इसके बाद अभ्यर्थियों ने यह उम्मीद लगाई थी कि अब आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा जल्द ही आयोजित करवाई जाएगी लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो सका है। अंखियों को यह सलाह दी जाती है कि रेलवे बोर्ड की वेबसाइट को लेटेस्ट अपडेट के लिए चेक करते रहे क्योंकि किसी भी प्रकार की अधिसूचना आयोग की अधिकारी वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी।
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता अंक
वर्ग | मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स |
सामान्य | 40% |
अनुसूचित जाति | 30% |
अनुसूचित जनजाति | 30% |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 30% |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग | 40% |
RRB JE Exam Pattern 2021 | RRB/RRC Group D परीक्षा का क्या है पैटर्न |
RRB NTPC Salary | RRB Group D रेलवे देगा निशुल्क यात्रा पास |
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।