Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
फिजिकल टेस्ट में पास होना जरुरी-
अभ्यर्थियों को आरआरबी ग्रुप D भर्ती में सफल होने के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा में पास होना होगा जिसके बाद उन्हें प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) देनी होगी।Source: amarujala
ये परीक्षा काफी मुश्किल होती है। इसमें अभ्यर्थियों को दो तरह की दौड़ लगानी होती है।पहले चरण की दौड़-
पहले चरण की दौड़ में पुरुष अभ्यर्थियों को 35 किलोग्राम व महिला अभ्यर्थियों को 20 किलोग्राम वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करनी होती है। इसके लिए अभ्यर्थियों को एक ही मौका दिया जाता है। इस दौरान अभ्यर्थी उस वजन को नीचे नहीं रख सकता है।
UP Anganwadi Salary 2021 | यूपीपाल लेखक भर्ती के लिए इनसाइट्स |
SSC CGL Static GK Quiz Part 9 | RRB Group D रेलवे देगा निशुल्क यात्रा पास |
दूसरे चरण की दौड़ में पुरुष अभ्यर्थियों को बिना कोई वजन उठाए 1,000 मीटर की दौड़ 4 मिनट और 15 सेकंड में पूरी करनी होगी। वहीं महिला अभ्यर्थियों को बिना कोई वजन उठाए 1,000 मीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकंड में पूरी करनी होगी।
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
आरआरबी ग्रुप D परीक्षा कब तक होगी आयोजित-
परीक्षा की तारीखों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। संभावना है कि तारीखों का ऐलान इसी माह में हो सकता है। अभ्यर्थियों को आरआरबी ग्रुप D परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा।
RRB Group D परीक्षा की तैयारी कैसे करें-
RRB Group D परीक्षा समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।
सार- पहले चरण की दौड़ में 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पुरुष अभ्यर्थियों को 35 किलोग्राम व महिला अभ्यर्थियों को 20 किलोग्राम वजन उठाकर तय करनी होगी। दूसरे चरण की दौड़ में बिना कोई वजन उठाए 1,000 मीटर की दौड़ पुरुष अभ्यर्थियों को 4 मिनट और 15 सेकंड में जबकि महिला अभ्यर्थियों को 5 मिनट 40 सेकंड में पूरी करनी होगी।