Indian Constitution Important Question and Answer Part- 4

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Mon, 30 Aug 2021 08:16 PM IST

Source: indian parliament

1. उपराष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में शामिल हैं:
  1. सिर्फ राज्यसभा के सदस्य
  2. सिर्फ लोकसभा के सदस्य
  3. राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य
  4. राज्यसभा एवं लोकसभा के निर्वाचित सदस्य
 
2.भारत के प्रथम तीन राष्ट्रपतियों का समय के अनुसार पहले से बाद का सही क्रम है:
  1. डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ जाकिर हुसैन, डॉ एस राधाकृष्णन
  2. डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ एस राधाकृष्णन,  डॉ जाकिर हुसैन
  3. डॉ एस राधाकृष्णन, डॉ राजेंद्र प्रसाद,डॉ जाकिर हुसैन
  4. इनमे से कोई नहीं
 
3.लोकसभा एवं राज्यसभा के दो अधिवेशनों के बीच अधिकतम कितने समय का अंतर होना चाहिए?
  1. 3 माह
  2. 5 माह
  3. 6 माह
  4. कोई निश्चित सीमा नहीं
 
4. संविधान सभा के अस्थाई अध्यक्ष कौन थे?
  1. बी आर अम्बेडकर
  2. सच्चिदानंद सिन्हा
  3. डॉ राजेंद्र प्रसाद
  4. के एम मुंशी
 
5.वर्तमान में भारत के कुल कितने राज्यों में विधान परिषद विद्यमान हैं?
  1. 3
  2. 4
  3. 5
  4. 7
 
6.बी आर अम्बेडकर और महात्मा गांधी के मध्य सन 1932 में हस्ताक्षरित पूना समझौते में कौन सा प्रावधान था?
  1. भारत के लिए डोमिनियम स्थिति बनाए
  2. मुसलमानों के लिए डोमिनियम निर्वाचन क्षेत्र का
  3. हरिजनों के लिए प्रथक निर्वाचन क्षेत्र का
  4. हरिजनों के लिए आरक्षण सहित संयुक्त निर्वाचन क्षेत्र का
 
7.वित्त आयोग के गठन का प्रावधान किस अनुच्छेद में है?
  1. अनुच्छेद 280
  2. अनुच्छेद 270
  3. अनुच्छेद 380
  4. अनुच्छेद 180
 
8.भारतीय नागरिकों को प्रदान किए गए मूल अधिकारों को:
  1. निलंबित नहीं किया जा सकता
  2. निलंबित किया जा सकता
  3. किसी भी परिस्थिति में निलंबित नहीं किया जा सकता
  4. इनमे से कोई नहीं
 
9. निम्न में से कौन मुख्य न्यायाधीश सर्वाधिक अवधि तक रहे हैं?
  1. के.सुब्बा राव
  2. वाई वी चंद्रचूड़
  3. ए. एस.आनंद
  4. एम. हिदायुतुल्ला
 
10.निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य का अपना संविधान है?
 
  1. मेघालय
  2. गोवा
  3. जम्मू कश्मीर
  4. असोम
1. (C) 2. (A) 3. (D) 4. (A) 5. (D) 6. (D) 7. (B) 8. (C) 9. (B) 10. (A)

भारतीय संविधान की संपूर्ण तैयारी के लिए आप हमारे फ्री ई - बुक डाउनलोड कर सकते हैं।