उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा का आयोजन
उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन द्वारा करवाया जाता है, यूपी में पहली बार यह परीक्षा 2021 में आयोजित करवाई गई थी।
इस साल यह परीक्षा दूसरी बार 15 अक्टूबर और 16 अक्टूबर को करवाई जाएगी।
उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 जुलाई को समाप्त हो चुकी है मीडिया रिपोर्ट द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में होने वाली पीईटी परीक्षा के लिए पूरे यूपी से 35 लाख के करीब अभ्यार्थियों ने अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है।
पिछले साल की तुलना में यह संख्या काफी बढ़ी है क्योंकि 2021 में हुई पीईटी परीक्षा के लिए 22 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था।
पीईटी परीक्षा को ग्रुप सी भर्तियों के लिए अनिवार्य कर दिया गया था, जिसकी वजह से इस परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अधिक रहती है।
तो चलिए जानते हैं पिछले साल हुए पीईटी परीक्षा के स्कोर कार्ड की वैधता कब तक रहेगी। पीईटी परीक्षा की कंप्लीट तैयारी करके परीक्षा में सफलता पाने के लिए आज ही हमारा
UPSSS PET Complete Batch ज्वाइन करे-
कब तक रहेगा पेट सर्टिफिकेट वैलिड
2021 में हुई पीईटी परीक्षा में 22 लाख अभ्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जबकि परीक्षा में केवल 18 लाख अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे।
परीक्षा का आयोजन 25 अगस्त को करवाया गया था, जिसके बाद परीक्षा के रिजल्ट अक्टूबर महीने में 27 तारीख को
उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया था।
2022 में होने वाली पीईटी परीक्षा के लिए जारी नोटिफिकेशन में आयोग ने बताया है कि पीईटी परीक्षा का स्कोर कार्ड एक साल के लिए वैलिड रहता है।
इसलिए बताया जा रहा है कि 2021 की पीईटी परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट 27 अक्टूबर तक ही वैलिड रहेगा क्योंकि रिजल्ट 27 अक्टूबर 2021 को ही जारी किए गए थे। उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन द्वारा आयोजित करवाए जाने वाली ग्रुप सी भर्तियों में आवेदन करने के लिए छात्रों को पेट स्कोर कार्ड की जरूरत पड़ती है जिसके लिए अभ्यार्थी दोबारा भी पीईटी परीक्षा दे सकते हैं।
सफलता के साथ करें तैयारी
अगर आपने भी 2022 पीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है तो आपको जरूर कंप्लीट तैयारी करने के लिए हमारे एक्सपर्ट फैकेल्टी द्वारा बनाए गए
UPSSS PET Complete Batch को ज्वाइन करना चाहिए।