UP Lekhpal Exam 2022: यूपी लेखपाल एग्जाम से पहले जरूर कर ले इन प्रश्नों की तैयारी, इस दिन होनी है परीक्षा

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Tue, 29 Mar 2022 06:04 PM IST

Source: Safalta

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जल्द ही उत्तर प्रदेश में लेखपाल भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान किया जाएगा, ताजा जानकारी के मुताबिक लेखपाल भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाने के लिए आयोग तैयारी कर रहा है। अगर आपने भी लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आपको आज ही लेखपाल भर्ती परीक्षा के सिलेबस के अनुसार अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। क्योंकि आपको बता दें कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 8085 पदों को भरने के लिए यह परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। मीडिया द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार लेखपाल भर्ती परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है जिस वजह से लेखपाल भर्ती परीक्षा में कंपटीशन लेवल हाई देखने को मिलेगा। आज के अपने इस लेख में हम आपको लेखपाल भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपनी परीक्षा की तैयारी और भी बेहतर ढंग से कर सकते हैं। चलिए जानते हैं लेखपाल भर्ती परीक्षा से जुड़ी क्या है लेटेस्ट जानकारी- यदि आप लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो इस परीक्षा में मौका है अपने 25 अंको को पक्के करने का- यहाँ देखें कैसे। 

UPSSSC LEKHPAL Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW

General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

लेखपाल भर्ती परीक्षा का आयोजन कब होगा

लेखपाल परीक्षा के डेट अभी तक आयोग द्वारा जारी नहीं की गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लेखपाल भर्ती परीक्षा मई माह में आयोजित करवाई जाएगी जिस की तैयारी आयोग कर रहा है। उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के कारण लेखपाल भर्ती परीक्षा में विलंब हो गया लेकिन अब जल्द ही आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की तिथि जारी करेगा। 

लेखपाल परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्न1. रणजीत सागर बाँध अवस्थित है—
उत्तर:रावी नदी

प्रश्न2. शुष्क एवं अर्द्ध शुष्क प्रदेशों में पवन अपरदन क्रिया के फलस्वरूप निर्मित मैदान को कहा जाता है?
उत्तर: पेडीप्लेन

प्रश्न3. भारत में निम्नलिखित पाँच वर्षीय योजनाओं में किसका मुख्य ध्वेय सम्पोषणीय वृद्धि” था?
उत्तर: 12वीं

प्रश्न4. वर्ष के अधिकांश हिस्से में बेरोजगार रहने वाले व्यक्तियों की संख्या को कहा जाता है..
उत्तर: सामान्य स्थिति बेरोजगारी

UP Lekhpal Rural Development and Rural Society Free E Book- Download Now
Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now
Hindi Vyakaran E-Book-Download Now
Polity E-Book-Download Now

प्रश्न5. एक निश्चित आकृति में व्यवस्थित तारों का समूह कहलाता है।
उत्तर: नक्षत्र

प्रश्न6. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद दोषसिद्ध के संबंध में अभियुक्तों को दोहरे दण्ड एवं स्व-अभिशंसन से संरक्षण प्रदान करता है?
उत्तर: अनुच्छेद-20

प्रश्न7. भारत में पश्चिमी विक्षोभ से जाड़े में कहाँ वर्षा होती है?
उत्तर: पंजाब

प्रश्न8. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पारित किया गया था
उत्तर: 1986

प्रश्न9. भारतीय प्रायद्वीप की सबसे ऊँची चोटी है—
उत्तर: अन्नाईमुडी

प्रश्न10. दूसरी पंचवर्षीय योजना की रूपरेखा किसने तैयार की थी?
उत्तर: पी०सी० महालनोबिस