Source: Safalta
July Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW |
GK Capsule Free pdf - Download here |
ग्रुप सी के अलावा कौन ग्रुप की भर्ती के लिए जरुरी होगी पीईटी परीक्षा
पिछले साल की प्रारंभिक आहत परीक्षा केवल उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन की ग्रुप सी भर्तियों के लिए भी जरूरी थी। आयोग ने इस बात को स्पष्ट रूप से कह दिया था केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को यूपी ग्रुप सी भर्तियों में शामिल होने दिया जाएगा। इस साल हो रही प्रारंभिक आहत परीक्षा के नोटिफिकेशन में आयोग ने ग्रुप सी के साथ-साथ ग्रुप बी को भी जोड़ लिया है, इसका मतलब यह है कि अगर आप यूपी में ग्रुप बी भर्तियों में शामिल होना चाहते हैं तो भी आपको इस साल पीईटी परीक्षा पास करनी होगी तभी आपको मेंस परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश में होने वाली प्रारंभिक पात्रता परीक्षा राज्य की सबसे बड़ी आहत परीक्षा है, पीईटी परीक्षा के लिए पिछले साल तकरीबन 22 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था और 18 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में भी शामिल हुए थे। अब इस साल जब ग्रुप सी को भी जोड़ दिया गया है तो ऐसे में माना जा रहा है कि आवेदकों की संख्या पहले से ज्यादा होगी।PET Economy Free E-Book | PET Maths Free E-Book |
PET General Science Free E-Book | PET Geography Free E-Book |
कौन सी होती है ग्रुप बी भर्ती, क्या आप जानते है
प्रशासनिक और कार्यकारी सहायता के पद उत्तर प्रदेश में ग्रुप बी भर्ती में आते है, जो सीधे आईएस और आईपीएस ऑफिसर के साथ काम करते है।यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण आर्टिकल
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC, UPSSSC , UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।