Source: safalta
World Meteorological Organization Report, विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने जारी किया रिपोर्ट, जानें इसके बारे में विस्तार से
डब्ल्यूएमओ विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने अपनी पहली वार्षिक वैश्विक जल संसाधन रिपोर्ट साल 2021 की जारी कर दी है। इस वार्षिक रिपोर्ट का उद्देश्य बढ़ती मांग एवं सीमित आपूर्ति के युग में वैश्विक मीठे पानी के रिसोर्सेज के निगरानी एवं मैनेजमेंट का समर्थन करना है। रिपोर्ट नदी के प्रवाह के साथ-साथ प्रमुख बाढ़ और सूखे का एक सिंहावलोकन देती है। यह मीठे पानी के भंडारण में बदलाव के लिए हॉटस्पॉट में अंतर्दृष्टि प्रवाहित करती है और क्रायोस्फीयर की महत्वपूर्ण भूमिका एवं भेद्यता पर हाईलाइट करता है। इस रिपोर्ट से पता चला है कि साल 2021 में विश्व के बड़े क्षेत्र में सामान्य परिस्थितियों की तुलना में कितना सूखा रिपोर्ट किया गया है। एक ऐसा वर्षा जिसमें जलवायु परिवर्तन एवं एक ला नीना घटना से वर्षा के पैटर्न में प्रभावित हुए थे। 30 साल के हाइड्रोलॉजिकल एवरेज की तुलना में एवरेज से कम कम प्रवाह वाले क्षेत्र की तुलना में लगभग दो गुना थी।
IIFL Mutual Fund, IIFL म्यूचुअल फंड का पहला टैक्स सेवर इंडेक्स फंड क्या है, जानें विस्तार से
आईआईएफएल म्यूच्यूअल फंड ने भारत का पहला टैक्स सेवर इंडेक्स फंड लॉन्च किया है, जिसका नाम आईआईएफएलईएलएसएस nifty50 टैक्स सेवर फंड है। यह न्यू फंड ऑफर एक ओपन एंडेड पैसिव इक्विटी सेविंग स्कीम है। जिसमें 3 साल की लॉक इन पीरियड है, इन्वेस्टर्स के पास इसमें टैक्स बेनिफिट के साथ बड़ा फंड जनरेट करने का अवसर मिलेगा। यह एनएसओ 1 दिसंबर से खुलेगा जो कि 21 दिसंबर को बंद हो जाएगा। एक्टिव फंड्स की तुलना में इसका एक्सपेंस रेश्यो भी कम है। यह स्कीम 2 जनवरी साल 2023 से सब्सक्रिप्शन और रिडेंप्शन के लिए फिर से खुलेगी परिजात गर्ग आईआईएफएलईएलएसएस निफ़्टी 50 टैक्स सेवर इंडेक्स फंड के लिए डेडीकेटेड फंड मैनेजर हैं।
Dr. B.R Ambedkar Biography, भीमराव अंबेडकर के जीवन परिचय के बारे में जानें विस्तार से
डॉ भीमराव अंबेडकर जिन्हें लोग बाबासाहेब के नाम से जानते हैं भीमराव अंबेडकर उनमें से एक हैं, जिन्होंने भारत के संविधान को बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान एवं भूमिका निभाई है। अंबेडकर जी इतिहास में जाने-माने राजनेता एवं प्रख्यात विधिवेत्ता थे इन्होंने देश में छुआछूत जातिवाद को मिटाने के लिए बहुत से आंदोलन चलाए, उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों के ऊपर समर्पित कर दिया। दलित व पिछड़ी जाति के हक के लिए इन्होंने बहुत मेहनत की इनके ही चलते आरक्षण आया, जैसे पिछड़े वर्ग के लोगों को आगे आने का अवसर मिला। आजादी के बाद पंडित जवाहरलाल नेहरू के कैबिनेट में पहली बार अंबेडकर जी को लॉ मिनिस्टर बनाया गया था। अपने अच्छे कार्य एवं देश के विकास के लिए बहुत कुछ करने के लिए अंबेडकर जी को साल 1990 में देश के सबसे बड़े सम्मान यानी भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। आइए जानते हैं भीमराव अंबेडकर के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से।
15 Unknown facts About Dr. B.R Ambedkar , डॉक्टर भीमराव अंबेडकर से जुड़े अनसुने 15 फैक्ट
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के नजदीक स्थित मुह में हुआ था। जिसका नाम आज बदलकर भीमराव अंबेडकर के सम्मान में डॉक्टर अंबेडकर नगर रख दिया गया है। भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में हुआ था। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर दलित जाति से थे, जिसके चलते जन्म से ही उन्होंने छुआछूत का सामना किया है। नीची जाति के चलते उन्होंने अपने जीवन में बहुत मुश्किलों का सामना करते हुए भी संघर्षों का सामना करते हुए भी बाबासाहेब अपने जीवन में अपने लक्ष्य के लिए आगे बढ़ते रहे, नीची जाति के होने के चलते इन्हें लोगों से सामाजिक बहिष्कार, अपमान, भेद भाव का सामना करना पड़ा, ऐसे में आइए जानते हैं कि इतने संघर्ष के बावजूद भी भीमराव अंबेडकर को आज के समय में महान क्यों माना जाता है और आइए जानते हैं इनके कार्यों के बारे में