Daily Current Affair, 14 जनवरी के करेंट अफेयर्स यहां पढ़ें

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Sun, 15 Jan 2023 11:10 AM IST

थलसेना का 75वां दिवस बेंगलुरू में होगा आयोजित

75वां थलसेना दिवस 15 जनवरी को बेंगलुरू में मनाया जायेगा। यह पहली बार है जब थलसेना दिवस राष्ट्रीय राजधानी से बाहर आयोजित हो रहा है। इस समारोह में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

Source: safalta



  FREE GK EBook- Download Now.
 

SBI 15 जनवरी से करेगी लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी  

SBI बैंक की वेबसाइट के अनुसार होम लोन एवं अन्य लोन के लिए नई MCLR रेट 15 जनवरी, 2023 से प्रभावी होंगी। इस नई MCLR रेट के बढ़ोतरी के कारण, उधारकर्ताओं का EMI खर्च और बढ़ जाएगा। 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


 

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जियोस्पेशियल हैकथॉन लॉन्च किया है

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जियोस्पेशियल हैकाथॉन लॉन्च किया है। यह 10 मार्च, 2023 को समाप्त होगा। भारत के जियोस्पेशल इकोसिस्टम में नवाचार और स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए इस हैकाथॉन को लॉन्च किया गया है।
 

डी-मार्ट ने दिसंबर तिमाही मुनाफा में 6.7 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है

एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड, जो कि रिटेल चेन डी-मार्ट का संचालन करता है, ने 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त हुई तीसरी तिमाही के लिए शुद्ध लाभ में 6.71% की बढ़ोतरी के साथ 589.64 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज की है।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta App 
 

वनवेब ने 40 स्पेसएक्स उपग्रह लॉन्च 

इस साल वैश्विक सेवाएं शुरू करने के लिए एयरटेल समर्थित वनवेब ने स्पेसएक्स लॉन्चर पर 40 उपग्रहों को सफलतापूर्वक लॉन्च किया।
 

फलक मुमताज ने 23वीं नेशनल SQAY चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता

SQAY फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 23 वीं राष्ट्रीय SQAY चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था, जिसमें जम्मू-कश्मीर की 11 वर्षीय फलक मुमताज ने नेशनल SQAY चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है।
 

पीयूष गोयल करेंगे स्टार्टअप मेंटरशिप के लिए MAARG पोर्टल लॉन्च 

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल MAARG (मेंटरशिप, एडवाइजरी, असिस्टेंस, रेजिलिएंस, एंड ग्रोथ) प्लेटफॉर्म को लॉन्च करेंगे। देश के विभिन्न क्षेत्रों एवं भौगोलिक क्षेत्रों में स्टार्ट-अप्स के लिए मेंटरशिप की सुविधा के लिए यह MAARG पोर्टल 16 जनवरी को लाइव किया जाएगा।
 

भारत का पहला 5G सक्षम ड्रोन किया गया विकसित 

स्टार्टअप फर्म IG Drones ने 5जी सक्षम Skyhawk ड्रोन डेवलप किया है, जो कि वर्टिकल टेक ऑफ और लैंडिंग करने में सक्षम है।
 

केंद्रीय श्रम मंत्री ने अलवर में EPFO के क्षेत्रीय कार्यालय का किया उद्घाटन 

केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने राजस्थान के अलवर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन  (EPFO) के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया है।
 

कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी का हुआ निधन  

कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शोक व्यक्त किया है। 
 

आयुष मंत्रालय ने आयोजित किया पहला वैश्विक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम 

मकर संक्रांति, बिहू और पोंगल के त्यौहार के अवसर पर आयुष मंत्रालय ने पहला वैश्विक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया है। पूर्व उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने मकर संक्रांति और पोंगल के अवसर पर देशवासियों को सूर्य देव को समर्पित मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दी हैं।

आरोग्य मैत्री परियोजना होगी शुरू, पीएम मोदी ने की घोषणा 

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 जनवरी को "आरोग्य मैत्री" परियोजना की घोषणा की है, इस परियोजना के तहत देश प्राकृतिक आपदाओं या मानवीय संकटों से प्रभावित विश्व के किसी भी विकासशील देश को आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति प्रदान करेगा।
 

पूरे देश में मनाई जा रही मकर संक्रांति

मकर संक्रांति का पर्व पूरे देश में श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मकर संक्रांति का यह पर्व भगवान सूर्य को समर्पित है।  
 

पीएम मोदी ने कहा भारत ग्लोबल साउथ उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित करेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि विकासशील देश संपूर्ण मानवता की समृद्धि एवं भलाई वाला वैश्वीकरण चाहते हैं, इसके लिए भारत ग्लोबल साउथ उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित करेगा। पीएम मोदी ने वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट के समापन सत्र के दौरान वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया है।
 

14 जनवरी को मनाया जा रहा 7वां सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस  

भारत 14 जनवरी को सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस मना रहा है। देश के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान एवं तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की है।
 

16 जनवरी को होगी राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2022 की घोषणा

स्टार्टअप्स और एनेबलर्स को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार दिए जाते हैं। पहाड़ी और पूर्वोत्तर क्षेत्र के स्टार्टअप्स को मान्यता देने के लिए एक स्पेशल अवार्ड कैटेगरी शुरू की गई है। जिसके तहत विजेता को 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार एवं एक विशिष्ट इनक्यूबेटर को 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। 
 

कर्मचारी संख्या में टीसीएस से आगे निकली इंफोसिस

इंफोसिस ने दिसंबर तिमाही में कर्मचारियों की संख्या में बढ़त दर्ज की है। वहीं, TCS इस मामले में पिछड़ गई है।
  

इंफोसिस का शुद्ध मुनाफा दिसंबर तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़ा

इंफोसिस ने दिसंबर तिमाही में वार्षिक आधार पर नेट प्रॉफिट 13 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। जो बढ़कर 6,586 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 20.2 प्रतिशत बढ़ा है जो कि 38,318 करोड़ रुपये हो गया है।
 

तीसरी तिमाही में Wipro का मुनाफा 3 प्रतिशत बढ़ा 

IT Sector की दिग्गज कंपनी Wipro ने 31 दिसंबर को समाप्त हुए तिमाही में कंपनी ने 3 परसेंट का शुद्ध फायदा बढ़कर 3,053 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। कंपनी के रेवेन्यू ने करीब 15 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है।
 

WHO ने दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों से खसरे के खिलाफ कदम उठाने को कहा

विश्व स्वास्थ्य संगठन-डब्ल्यूएचओ ने दक्षिण-पूर्व एशिया के सभी देशों से खसरे पर नियंत्रण पाने के लिए तुरंत उपाय और कदम उठाने के लिए कहा है। पिछले 2 सालों में 90 लाख बच्चों का टीकाकरण नहीं होने के कारण दक्षिण-पूर्व एशिया में इस बीमारी का खतरा बढ़ गया है।

Related Article

UPPSC RO ARO: यूपीपीएससी आरओ-एआरओ परीक्षा स्थगित! पहले समिति की रिपोर्ट आएगी, तब घोषित होगी नई तिथि: आयोग

Read More

UK DElED Admit Card out now, Read the steps to download hall ticket here

Read More

UPPSC exam date stir: Students call off protest after UPPSC announces new schedule, Read here

Read More

UPPSC PCS Exam Date: यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की नई तिथियों का हुआ एलान, दिसंबर में होगा एग्जाम

Read More

UPPPSC PCS Postponed: यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा स्थगित; 'एक दिन, एक पाली' की मांग पर लगी मुहर

Read More

SBI Assistant Manager exam date out now, Check the vacancies and latest update here

Read More

RSMSSB: जूनियर इंस्ट्रक्टर परीक्षा के लिए जारी हुआ प्रवेश पत्र, एग्जाम के दिन ले जाना न भूलें ये दस्तावज

Read More

UPSC IFS Main 2024 admit card released, Check the exam schedule and steps to download hall ticket here

Read More

India Post GDS: इंडिया पोस्ट ने जारी की जीडीएस भर्ती की चौथी मेरिट सूची, ऐसे देखें लिस्ट में अपना नाम

Read More