हमारे देश में छात्रों के बीच सरकारी नौकरी काफी ज्यादा लोकप्रिय है क्योंकि समय-समय पर हमारे देश में राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा सरकारी पदों को भरने के लिए सरकारी नौकरी निकाली जाती है। सरकारी नौकरी छात्रों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय होने का मुख्य कारण यह भी है कि सरकारी नौकरी मिलने के बाद छात्र की जॉब सिक्योर मानी जाती है। देशभर में होने वाली सरकारी भर्तियों में भर्ती से जुड़े विषय तो पूछे जाते हैं लेकिन हर परीक्षा में एक कॉमन सब्जेक्ट करंट अफेयर का होता है जिससे कई प्रश्न परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। परीक्षा जैसे रेलवे, एसएससी, बैंकिंग, यूपीएससी, स्टेट पीएससी इत्यादि में 20% तक प्रश्न करंट अफेयर और जनरल अवेयरनेस विषय के पूछे जाते हैं। ऐसे में जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनको करंट अफेयर विषय की तैयारी अच्छे से करनी चाहिए क्योंकि हार जीत के बीच का फैसला करंट अफेयर विषय भी पूरा करता है। इस आर्टिकल में हम आपको जनवरी महीने की करंट अफेयर मैगजीन फ्री में देने वाले हैं जिसके साथ आप अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं क्योंकि करंट अफेयर मैगजीन में सभी टॉपिक कवर किए रहते हैं और छात्रों को एक जगह पूरे महीने के जरूरी करंट अफेयर्स पढ़ने को मिलते हैं।
Source: safalta.com
मंथली करंट अफेयर्स मैगजीन की विशेषताएं
- हमारी इस करंट अफेयर मैगजीन में हमने 1 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक की सभी घटनाएं देश और विदेश की कवर की है।
- सभी घटनाओं को रोचक तथ्यों के साथ छात्रों को समझाने की कोशिश की है जो वह आसानी से समझ सके।
- परीक्षाओं की बदलती प्रवृत्ति को देखते हुए इस मैगजीन को लेटेस्ट एग्जाम पैटर्न के आधार पर तैयार किया गया है।
- छात्रों की बेहतर प्रैक्टिस के लिए इस मैगजीन में अभ्यास करने के लिए प्रश्न को भी जोड़ा गया है।