Whatsapp features information क्या आप व्हाट्सएप्प के फ़ीचर्स के बारे में जानते हैं?

Safalta Expert Published by: Poonam Updated Tue, 04 Oct 2022 10:48 PM IST

क्या आप व्हाट्सएप्प के फ़ीचर्स के बारे में जानते हैं?

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है व्हाट्सएप्प फ़ीचर्स के बारे में। आज हम जानेंगे कि व्हाट्सएप्प में कौन कौन से फीचर्स होते है और यह कैसे काम करते है। इसमें खुश नए फीचर्स भी एड हुए है। इसमें हम सभी फीचर्स के बारे में बताने वाले है  जिससे आपको आसानी से समझ आ सके। आज हम व्हाट्सएप्प के हिडन फीचर्स के बारे में भी बताएंगे। इसके कुछ फीचर्स आपके फायदे के है तो कुछ आपके लिए नुकसान देने वाले हो सकते है। इस पोस्ट के द्वारा आपको व्हाट्सएप्प मेसेंजर की सारी जानकारी मिल जाएगी और व्हाट्सएप्प मेसेंजर में जो भी फीचर्स हैं उनके बारे में भी पता लग जायेगा। इससे पहले आपको बताएंगे कि whatsapp क्या है ? तो आइये जानते हैं।   Click here to buy a course on Digital Marketing-  Digital Marketing Specialization Course 

Source: Safalta




Whatsapp क्या है ? इसके बारे में जानते है। 

Whatsapp massenger एक कम्युनिकेशन एप्प्लिकेशन है। इसको voice मैसेज, vedio call, text मैसेज, photo को send करने के लिए उपयोग किया जाता है।  ब्रायन एक्टन और जेन कूम ने 2009 में whatsapp को स्थापित किया था। जेन कूम ने बहुत सी नाकामयाबियों के बाद इस एप्प को बनाया। इस एप्प को रोजाना में यूज़ होने वाले बहुत कॉमन word  what is के ऊपर नाम दिया whatsappp . आज whatsappp इतना फेमस हो चुका है कि सबसे ज्यादा उसे होता है किसीको कुछ भी बताने के लिए।  कुछ भी बताना हो whatsappp कर  दो। हर छोटी बड़ी बात आज whatsappp के द्वारा बताई जा रही है। 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes



Download these FREE Ebooks:
1 Introduction to Digital Marketing
2 Website Planning and Creation



whatsappp फीचर्स की लिस्ट 

आज हम आपको whatsappp फीचर्स की जानकारी देंगे।  वह कौन कौन से हैं और उनका क्या उपयोग है। whatsappp new फीचर्स की भी जानकारी देंगे।चलिए बात करते है फीचर्स की - 

Whatsappp Group 

Whatsappp Group में आप अपने phone में save contect list में user को जोड़कर एक group बना सकते है।  सबसे एक साथ मेसेज द्वारा बात कर सकते है। एक साथ group chat कर सकते है। इसमें सबको एक साथ इमेज, टेक्स्ट, क्लिप send कर सकते है। 

Broadcast 

Whatsapp Broadcast फीचर एक बहुत अच्छा फीचर है। Broadcast मैसेजिंग के द्वारा आप किसी भी मैसेज को  private मैसेज की तरह मैसेज भेज सकते हैं। जो सीधा मेंबर के इनबॉक्स में जाता है।  जिसका प्रयोग करके आप  256 मेंबर तक एक साथ मेसेज भेज सकते है। Broadcast में जुड़े किसी भी मेंबर को पता नहीं चलेगा कि इसमें कौन जुड़ा है और किस किस को मेसेज गया है।  

Whatsapp Web 

Whatsapp Web का प्रयोग अपने Whatsapp को laptop या computer से जोड़ने के लिए किया जाता है। आप इससे एक ही Whatsapp को दो phone में भी यूज़ कर सकते है। 

Format message 

Format message से अपने मैसेज को formate कर सकते है। Text को  सुंदर बना सकते है। 

Marks as unread 

इस फीचर के द्वारा मैसेज को पढ़ कर फिर से unread show कर सकते हैं। 

Privacy 

इस फीचर में आप अपनी  profile को private रख सकते हैं। आप जिसे चाहे सिर्फ उसे ही अपने बारे में बता सकते है बाकी कोई और नहीं देख सकता है। 


Invitation of Whatsapp Group 

इसके द्वारा आप Invitation link बना सकते है।  Whatsapp Group में नए user को एड करने के लिए Invitation link का प्रयोग कर सकते हैं। जिससे user आसानी से group में जुड़ सकते हैं। 

Delete For Everyone 

इसकी help से आप अपने द्वारा किये हुए मेसेज को  7  मिनट के अंदर ही message delete कर सकते है इससे ये user और sender दोनों की whatsapp chat से डिलीट हो जाता है। 

ये whatsapp के कुछ फीचर्स जिन्हे आप आसानी से use कर सकते है इसके साथ कुछ और फीचर भी है जिनके बारे में यदि आप चाहे तो हम आपको बता सकते है।  हम उन्हें भी आगे बताने का प्रयास करेंगे।   
 

Related Article

Assam Board HSLC Date Sheet 2025 out; exams from February 15, Check the latest update here

Read More

Quality education, opportunities pull Indian students to US universities, Read here

Read More

NTET Answer key 2024: एनटीईटी उत्तर कुंजी के खिलाफ इस लिंक से दर्ज कराएं आपत्ति, जानें चुनौती देने का तरीका

Read More

IDBI JAM, AAO Recruitment 2024 Registration begins for JAM/AAO posts, Apply for 600 posts here

Read More

IDBI Bank Recruitment 2024: आईडीबीआई में जेएएम और एएओ के लिए निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन

Read More

CAT 2024 Tomorrow: Exam day guidelines, timings, do's and don'ts; Check the list of prohibited items here

Read More

CBSE Single Girl Child Scholarship 2024 Registration window open now, Check the eligibility criteria and more

Read More

UP Police Constable Result 2024: Candidates demand raw scores, question transparency; Check the latest update

Read More

UP Police Result: यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी कर रहे अंक जारी करने की मांग, बोर्ड ने दी प्रतिक्रिया

Read More