Agnipath Scheme 2022: अग्निपथ योजना क्या है और इसमें कैसे भर्ती होगी?

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Tue, 12 Jul 2022 07:10 PM IST

अग्निपथ स्कीम की अनाउंसमेंट भारत सरकार द्वारा 15 जून 2022 को की गई थी, अग्निपथ स्कीम के तहत भारतीय सेना के तीनों अंगों में जवानों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के तहत भारतीय सेना में शामिल होने वाले कैंडिडेट को 4 साल तक के लिए भारतीय सेना में रखा जाएगा। 2022 में होने वाली अग्निपथ भर्ती में आयु सीमा 17.5 से 23 वर्ष रखी गई है, लेकिन अगले साल इसको घटा के अधिकतम आयु सीमा को 21 वर्ष कर दिया जाएगा। 2022 के सत्र के लिए भारतीय वायु सेना में होने वाली भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 5 जुलाई को समाप्त हो चुका है। भारतीय नौसेना में भर्ती के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 24 जुलाई को शुरू किया जाना है, तोह वही थल सेना के रजिस्ट्रेशन सितंबर में शुरू किये जा सकते है।  अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. 
Half Yearly Current Affair 2022 (Hindi) DOWNLOAD NOW
GK Capsule Free pdf - Download here
Agniveer General Awareness E-books- Download here

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Table of Content 

क्या है अग्निपथ स्कीम 2022 

अग्निपथ स्कीम के तहत 2022 से 4 साल के लिए साडे 17 वर्ष से 23 वर्ष के अभ्यर्थियों को भारतीय सेना में नियुक्त किया जाएगा, 2022 में अधिकतम आयु सीमा में छात्रों को 2 साल की छूट दी गई है। अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती होने वाले 25 फ़ीसदी छात्रों को 4 साल की ड्यूटी पूरी करने के बाद भारतीय सेना में लॉन्ग ड्यूटी के लिए रख लिया जाएगा जबकि 75 प्रतिशत कैंडिडेट को सेवा निधि पैकेज देकर सेना से बाहर कर दिया जाएगा। 2022 में 46000 अग्नि वीरों की भर्ती भारतीय सेना में की जाएगी और अगले साल से कुल पद में 10% की बड़ोती की जाने की बात कही गई है। 

अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती में ज्यादा बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, रिक्रूटमेंट पिछली रिक्रूटमेंट के जैसे ही आयोजित करवाई जाएगी जहां पर छात्र को सबसे पहले अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा और उसके बाद छात्रों को फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। फिजिकल और मेडिकल टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी जिसके बाद उनको भारतीय सेना में नौकरी मिलेगी। अग्निपथ योजना के तहत 4 साल की नौकरी के दौरान कैंडिडेट को 6 महीने तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। 
 
Agneepath Army Scheme Eligibility Criteria Agneepath Online Application  in Hindi
Indian Navy Agniveer Syllabus 2022 Agniveer Airforce Eligibility Criteria 2022
Indian Navy Agniveer Recruitment 2022 Indian Navy Agniveer Syllabus 2022
 

अग्निपथ स्कीम के लाभ

  • अग्नीपथ स्कीम के तहत चुने गए अभ्यर्थियों को पहले साल ₹30000 का वेतन दिया जाएगा तो वहीं चौथे साल में छात्र को लगभग 40 हजार के करीब वेतन मिलेगा। 
  • 4 साल की ड्यूटी पूरे करने के बाद अग्निवीर को 11 लाख 40 हजार के करीब सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा। 
  • 25 फ़ीसदी अग्निवीर को हर साल भारतीय सेना में दोबारा से लंबी ड्यूटी के लिए रखा जाएगा।
  • ड्यूटी के दौरान अगर अग्निवीर किसी दुर्घटना में विकलांग हो जाता है तो उसको 44 लाख रुपए दिए जाएंगे।
  • अग्निवीर को भारत सरकार की तरफ से 48 लाख का इंश्योरेंस कवर दिया जाएगा।
  • 10 फ़ीसदी अग्निवीर को 4 साल के बाद CAPF और असम राइफल्स में रखा जाएगा। 
  • इसके अलावा कई राज्य सरकार ने कहा है कि अग्निवीर को 4 साल की ड्यूटी पूरा करने के बाद स्टेट गवर्नमेंट की जॉब में वरीयता दी जाएगी।
एनडीए परीक्षा के लिए फ्री स्टडी मैटेरियल
Maths NDA/NA E-Book- Click here to download
English NDA/NA  E-Book- Click here to download
Chemistry NDA/NA E-Book- Click here to download
Physics NDA/NA E-Book- Click here to download
Biology NDA/NA E-Book- Click here to download प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं। 

भारतीय नौसेना में आयु सीमा क्या होती है?

नामांकन के दिन तक अग्निवीर (MR) उम्मीदवारों की आयु 17½ -21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

मैं अग्निपथ के लिए आवेदन कैसे करूं?

अग्निपथ भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए joinindianarmy.nic.in, indianairforce.nic.in, www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं।

क्या नेवी के लिए 12वीं पास अप्लाई कर सकते हैं?

रसद अधिकारी, सामान्य सेवा अधिकारी, सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी, विधि अधिकारी, पनडुब्बी अधिकारी, गोताखोर अधिकारी, पायलट अधिकारी, प्रोवोस्ट अधिकारी, जल सर्वेक्षण अधिकारी और नौसेना आयुध निरीक्षण अधिकारी के पद पर आप आवेदन कर सकते है.

Related Article

Unlock the Power of Advanced Excel Tools: A Complete Guide

Read More

Microsoft Office suite Basics to Word, Excel, and PowerPoint

Read More

10 Best Digital Marketing Project Ideas

Read More

Techniques for improving website visibilty on search engins

Read More

A complete Guide for Mastering Docs, Sheets, and Slides

Read More

Best practices for building and maintaining an effective email marketing campaign

Read More

Introduction to Python Programming And SQL for Data Management

Read More

How influencers can help brands reach their target audience and drive conversions

Read More

Top CRM Tools and How to Pick the Best CRM for Your Team

Read More