Source: Amar Ujala
पर विजिट करते रहना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी भर्ती और परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी इस लिंक के जरिये भी https://www.safalta.com/demo-registration ले सकते हैं।
जैसे जैसे SBI क्लर्क के परीक्षा की तारीख नजदीक आते जा रही है वैसे वैसे अभ्यर्थियों के दिलों की धड़कन बढ़ते जा रही है। ऐसी स्थिति में कई छात्र गलत फैसले ले लेते हैं और वे परीक्षा में सफल नहीं हो पाते। अभ्यर्थियों को ऐसी गलतियों से बचाने के लिए www.safalta.com कुछ खास टिप्स लेकर आया है। इन टिप्स की मदद से आप बेहतर ढंग से परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं तथा SBI क्लर्क परीक्षा 2021 में सफल हो सकते हैं :
1- रूटीन बनाएं और व्यस्थित ढंग से तैयारी करें :
सबसे पहले आप एक रूटीन बनाएं और सभी चीजों को जरूरत के अनुसार समय दें। आप अपने कमजोर तथा मजबूत विषयों की एक लिस्ट बना लें और सभी विषयों को उनकी जरूरत के हिसाब से समय दें।
नोट्स बनाएं और उन्हें संभाल कर रखें। इससे आपको जरूरत पड़ने पर जल्दी से रिवीजन करने में मदद मिलेगी।
2- ज्यादा स्ट्रेस ना लें :
परीक्षा की तैयारी करते समय सबसे जरूरी बात यह है कि आप अत्यधिक तनाव ना लें। इससे आपके स्वास्थ्य तथा मन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और आप सही ढंग से तैयारी नहीं कर पाएंगे। आप तनाव को दूर करने के लिए समय समय पर ब्रेक लें , अच्छी नींद लें , संतुलित आहार लें तथा सकारात्मक जीवनशैली को अपनाएं। किसी भी प्रश्न में उलझने के बजाए रचनात्मक तरीके से उसका हल ढूंढें।
3- खुद को हमेशा फोकस और मोटिवेटेड रखें :
परीक्षा की लिए तैयारी करते समय आपको अपने दिमाग को भटकने नहीं देना चाहिए । जब भी दिमाग भटके तो आपको मोटिवेशनल वीडियो देखना चाहिए या कोई मोटिवेशनल किताबें पढ़नी चाहिए। हमेशा एक ही पैटर्न पर पढ़ाई करने के बजाए मॉक टेस्ट तथा प्रीवियस पेपर्स को जरूर सॉल्व करना चाहिए।
Safalta.com के साथ करें बेहतर तैयारी :
इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सहायता के लिए www.safalta.com एक खास कोर्स लेकर आया है। इस कोर्स में आपको 150 घंटे से भी ज्यादा की स्टडी क्लासेज और 100 से भी अधिक पीडीएफ स्टडी नोट्स मिलेंगे। साथ ही आपको करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए यूट्यब चैनल और एक्सपर्ट काउंसलिंग जैसी ढेरों सुविधाएं मुहैया कराई जायेंगी। तो देर किस बात की अभी इस लिंक पर क्लिक करें https://www.safalta.com/sbi-clerk-foundation-batch-2021 और SBI क्लर्क का फाउंडेशन कोर्स ज्वॉइन करें।
Read More:
SBI Clerk - Foundation Batch 2021
- 100+ hours Live interactive Classes (Pre + Main)
- Live Interactive Classes & Recorded Sessions
- Course Video subscription for Life Time
- 80+ Downloadable PDF study material to boost your preparation
- In-class doubt clearing & Special Q&A Sessions
- Counseling Sessions by Expert Faculties
- FREE MOCK TEST SERIES
- Solve unlimited doubts with Subject matter experts.
- A strategy session on how to attempt the exam.
- Experienced Faculties (Selection oriented)
- Dedicated Telegram Group for regular updates
- Special Current Affairs on Safalta YouTube Channel
SSC GD (CONSTABLE) Recruitment 2021: Worried about the use of books in preparation for the exam, here is a solution to your problem
4 things you should know to ace a government job interview