यूपी में छात्रों को लेखपाल बनने के लिए सबसे पहले पेट परीक्षा देनी होती है जिसका आयोजन यूपीएसएसएससी द्वारा करवाया जाता है। पेट परीक्षा को पास करने वाले ही केवल अभ्यार्थी यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित होने वाली किसी भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 5 मई 2022 को पेट परीक्षा की कट ऑफ लिस्ट जारी करी थी जिसके आधार पर आयोग ने लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया है। उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों ने 7 जनवरी से 28 जनवरी 2022 के बीच लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था। लेखपाल मुख्य परीक्षा का आयोजन 19 जून रविवार को केवल एक ही शिफ्ट में करवा लिया जाएगा जिसकी जानकारी आयोग ने अपने एग्जाम कैलेंडर के जरिए छात्रों को बताई थी। यदि आप लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो बेहतर तैयारी के लिए आप हमारे कोर्स को फ्री में इस दिए गए
UPEXAM100 कोड के साथ ज्वाइन कर सकते हैं
UP Lekhpal Online Classes 2022 और एक्सपर्ट फैकेल्टी की सहायता ले।
Source: Safalta
कितने अंक लाने पर बनेंगे लेखपाल
यूपी में होने वाली लेखपाल मुख्य परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी, और इस बार आयोग ने लेखपाल भर्ती में इंटरव्यू राउंड को हटा दिया है जिसका मतलब लेखपाल मुख्य परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को केवल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जाना होगा। 19 जून रविवार को होने वाली लेखपाल मुख्य परीक्षा में 2 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे लेकिन यह भर्ती केवल 8085 पदों पर ही हो रही है। इस वजह से आयोग लेखपाल मुख्य परीक्षा के रिजल्ट के साथ-साथ कट ऑफ लिस्ट जारी करेगा और केवल कटऑफ के आधार पर अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा और उनको नौकरी दी जाएगी।
लेखपाल मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थी जानना चाहते हैं कि कितने अंक लाने पर उनको प्रदेश में लेखपाल की नौकरी मिलेगी तो चलिए पिछली भर्ती के आधार पर जानने की कोशिश करते हैं। साल 2015 में हुई लेखपाल भर्ती परीक्षा में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 62.96 अंक लाने पर इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया गया था लेकिन इस बार भर्ती प्रक्रिया में बदलाव होने के कारण लेखपाल मुख्य परीक्षा का कट ऑफ अधिक जाने की संभावना है एक्सपर्ट्स की मानें तो इस बार का कट ऑफ 80 से 85 के बीच सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए रह सकती है।
यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा के साथ अन्य परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री-कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।