SSC GD 2022, एसएससी जीडी भर्ती के लिए अहम नोटिस जारी, युवाओं के लिए ख़ास निर्देश

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Sun, 13 Nov 2022 07:47 PM IST

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी भर्ती 2022 के लिए एक जरूरी नोटिस जारी किया है। एसएससी ने नोटिस जारी करके छात्रों से कहा है कि जो एसएससी जीडी भर्ती 2022 में आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन की अंतिम तिथि यानी 30 नवंबर का इंतजार ना करें और लास्ट डेट से पहले ही अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर ले। दरअसल एसएससी जीडी भर्ती छात्रों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है क्योंकि इस भर्ती के तहत छात्र अर्धसैनिक बलों में जनरल ड्यूटी कांस्टेबल पद पर नियुक्त होते हैं। जिस वजह से इस भर्ती में हर साल आवेदकों की संख्या लाखों में रहती है और आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक आते आते एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर यूज़र ट्रैफिक बढ़ जाता है। वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण छात्रों को आवेदन करने के समय कई प्रकार की तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे वेबसाइट बार-बार क्रश होती है और सरवर डाउन भी रहता है। जिस वजह से आयोग ने छात्रों को कहा है कि आवेदन की अंतिम तिथि से पहले ही अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर ले ताकि उन्हें अंतिम दिनों में किसी तरह की समस्या का सामना करना ना पड़े। आयोग ने अपने नोटिस में इस बात को भी स्पष्ट रूप से कहा है कि आवेदन की अंतिम तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। एसएससी जीडी परीक्षा की कंप्लीट तैयारी करने के लिए आज ही ज्वाइन करें SSC GD 60 Days Champion Batch 

Source: safalta

November month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW
 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

कितने पदों पर होगी एसएससी जीडी भर्ती?

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी हुए आधिकारिक नोटिस के मुताबिक इस साल होने वाली एसएससी जीडी भर्ती के तहत अर्धसैनिक बलों में 24,396 पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों ही कैंडिडेट पात्र है जिस वजह से भर्ती के लिए पदों को भी महिला और पुरुष कैंडिडेट के बीच बांटा गया है। इस साल होने वाली भर्ती के तहत 21,579 पुरुष कॉन्स्टेबल तो वही 2,626 महिला कांस्टेबल के पदों को भरा जाना है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी जीडी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुसार अपना रजिस्ट्रेशन ssc.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। 
 

एसएससी जीडी फ्री प्रैक्टिस ईबुक

SSC GD Maths Free E-Book SSC GD History Free E-Book
SSC GD Reasoning Free E-Book SSC GD General Awareness Free E-Book Kit
SSC GD Economy Free E-Book SSC GD E-Book Set
 

कैसे करना होगा एसएससी जीडी आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध रजिस्टर और फिर लॉगिन पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें और एसएससी जीडी के लिए लिंक का चयन करें।
  • सभी प्रासंगिक क्रेडेंशियल भरें और भुगतान करें।
  • फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें।

Related Article

Unlock the Power of Advanced Excel Tools: A Complete Guide

Read More

Microsoft Office suite Basics to Word, Excel, and PowerPoint

Read More

10 Best Digital Marketing Project Ideas

Read More

Techniques for improving website visibilty on search engins

Read More

A complete Guide for Mastering Docs, Sheets, and Slides

Read More

Best practices for building and maintaining an effective email marketing campaign

Read More

Introduction to Python Programming And SQL for Data Management

Read More

How influencers can help brands reach their target audience and drive conversions

Read More

Top CRM Tools and How to Pick the Best CRM for Your Team

Read More