Source: Safalta
May Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
Gram Samaj Avam Vikas Complete E-book-Download Free | UP Lekhpal Free Mock test |
पहले 100 नहीं 80 अंक की होती थी लेखपाल परीक्षा
उत्तर प्रदेश के अंदर आखरी बार लेखपाल भर्ती परीक्षा का आयोजन वर्ष 2015 में करवाया गया था जब यूपीएसएसएससी ने लेखपाल भर्ती परीक्षा के तहत उत्तर प्रदेश के अंदर 15,000 से अधिक लेखपाल के पदों को भरा था। 2015 में हुई लेखपाल लिखित परीक्षा 80 अंक की हुई थी और छात्रों को लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू देना पढ़ा था यह इंटरव्यू 20 अंक का था तो परीक्षा और इंटरव्यू मिलाकर 100 अंक हुए थे। 2015 के लेखपाल मुख्य परीक्षा का आयोजन टीसीएस द्वारा करवाया गया था और इंटरव्यू जिला अधिकारियों के द्वारा लिया गया था।लिखित परीक्षा अलग और इंटरव्यू अलग तरह से करवाए जाने के कारण परीक्षा के रिजल्ट के बाद काफी विवाद देखा गया था जिस वजह से इस साल होने वाली लेखपाल परीक्षा में से इंटरव्यू राउंड को हटा दिया गया है और छात्रों को केवल अब 100 अंक की लेखपाल मुख्य परीक्षा देनी होगी जिसके बाद कटऑफ के आधार पर छात्रों को नौकरियां मिलेंगे। इसके अलावा इस साल होने वाली लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए केवल उन्हीं अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था जो यूपीएससी द्वारा होने वाली प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए थे।
यूपी लेखपाल परीक्षा पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न | UP Lekhpal General Knowledge Question |
यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा के साथ अन्य परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री-कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।
सामान्य हिंदी ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
पर्यावरण ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
खेल ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
साइंस ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
अर्थव्यवस्था ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
भारतीय इतिहास ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |