UP Board Result 2022: क्या आप जानते हैं यूपी बोर्ड परीक्षा में सबसे ज्यादा कौन से विषय में होते हैं छात्र फेल, जानिए यहां

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Sat, 14 May 2022 03:59 PM IST

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी में दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है और साथ ही आयोग बोर्ड परीक्षा के लिए सभी प्रकार के नियम भी बनाता है। इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से 20 अप्रैल तक पूरे उत्तर प्रदेश में करवाया गया था जिसमें तकरीबन 50 लाख के करीब छात्र शामिल हुए थे इन परीक्षाओं का आयोजन पूरे उत्तर प्रदेश में बनाए गए 8 हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों पर करवाया था। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थी पिछले 24 दिनों से अपने बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस साल बोर्ड परीक्षा का आयोजन आयोग द्वारा ऑफलाइन मोड में करवाया गया था और आयोग ने इस साल दसवीं और बारहवीं दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं के लिए सिलेबस में 30% की कटौती भी करी थी जिसका कारण कोविड-19 था। उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों के लिए पासिंग मार्क्स भी माध्यमिक शिक्षा परिषद ही निर्धारित करता है। हर साल यूपी में लाखों अभ्यर्थी पास होते हैं तो लाखों अभ्यर्थी फेल भी होते हैं, तो चलिए जानते हैं किस विषय में सबसे अधिक बच्चे होते हैं फेल। अगर आप भी 9वीं से 12वीं किसी कक्षा में है तो एक्सपोर्ट टीचर से ऑनलाइन कोचिंग लेने के लिए सफलता का स्मार्ट कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं- Join now 

Source: Safalta

किस विषय में सबसे ज्यादा बच्चे होते हैं फेल

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में छात्रों को पास होने के लिए 33 फ़ीसदी अंक लाने होते हैं यदि छात्र इतने अंक परीक्षा में नहीं ला पाता है। तो उसको फेल घोषित किया जाता है इसके बाद छात्रों को आयोग द्वारा कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका भी दिया जाता है। 2020 में हुई उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में सबसे अधिक बच्चे गणित या साइंस विषय में फेल नहीं हुए थे बल्कि सबसे ज्यादा बच्चे दसवीं और बारहवीं बोर्ड दोनों ही परीक्षाओं में हिंदी विषय के फेल हुए थे। आयोग के अधिकारिक डाटा के अनुसार दसवीं बोर्ड परीक्षा जिसका आयोजन 2020 में करवाया गया था उस वक्त 2 लाख 70 हजार के करीब अभ्यार्थी केवल हिंदी विषय में फेल हुए थे इसके अलावा बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 5 लाख 28 हजार अभ्यर्थी फेल हुए थे। बाकी किसी भी विषय की तुलना में सबसे अधिक बच्चे उत्तर प्रदेश में हिंदी विषय में ही फेल होते हैं। 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

कब आएगा इस साल हुई बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट

2022 में आयोजित करवाए गए बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका पूरे उत्तर प्रदेश में चेक कर ली गई है इसके लिए आयोग ने पूरे प्रदेश में 240 के करीब उत्तर पुस्तिका चेकिंग सेंटर बनाए थे। पिछले हफ्ते माध्यमिक शिक्षा परिषद के एक अधिकारी ने मीडिया रिपोर्ट में जानकारी दी थी कि 12वीं और 10वीं दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जून माह के पहले सप्ताह में आयोग द्वारा जारी कर दिए जाएंगे। अगर आप भी इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे तो रिजल्ट जारी होने के बाद आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख पाएंगे।


Sanskrit Model Paper-10th- Download Now 

Maths Model Paper-10th- Download Now 

English Model Paper-10th- Download Now 

Science Model Paper-10th- Download Now 

Social Science Model Paper-10th- Download Now 

 

9वीं से 12वीं कक्षा की तैयारी कैसे करें

अगर आप नौवीं से बारहवीं तक किसी भी कक्षा में है, चाहे तो किसी भी बोर्ड से बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार  सफलता ऐप को डाउनलोड कर सकता है जहां पर छात्र को क्वालिटी टीचर से पढ़ने का मौका मिलेगा और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए विभिन्न प्रकार की फ्रीबुक भी मुहैया कराई जाएगी। 

Related Article

What is E-Commerce Marketing strategy and How to Drive Traffic and Increase Sales

Read More

How to use Linkedin groups for networking and marketing

Read More

The role of customer relationship management in digital marketing

Read More

Skills to Learn in 2024: Mastering Digital Marketing

Read More

Blockchain Technology in Digital Marketing: A Game Changer for Security and Efficiency

Read More

Top 10 digital marketing icons who shaped the industry you must follow

Read More

Unlock Your Website's Full Potential Maximize Conversions and Boost Revenue with Proven CRO Strategies

Read More

How Pay-Per-Click Advertising Can Transform Your Digital Marketing Strategy

Read More

Skill and Digital Initiatives in India: Bridging the Gap Between Education and Employment

Read More